
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विष्वदीप के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उडनदस्ता द्वारा जोन 6 क्षेत्र अंतर्गत संतोषी नगर से सिद्धार्थ चौक टिकरापारा तक अभियान चलाकर अवैध बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई।
साथ ही पुजारी पार्क टिकरापारा से पचपेडीनाका चौक और संतोषी नगर चौक तक अभियान चलाकर सडक पर कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे लगभग 12 साइकिल दुकानदारो और ठेला गुमटी संचालको पर कार्यवाही कर कुल 16800 रू. का ई चालान करने की कार्यवाही की गई,
वहीं नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत कौशल्या विहार गेट से लेकर डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट के सामने तक अभियान चलाकर सड़क पर कब्जा कर व्यवसायरत सम्बंधित दुकानदारों पर कार्यवाही कर कुल 11000 रूपये का ई चालान वसूला गया।