Breaking NewsHindi newsPoliticsउत्तर प्रदेशतकनीकीराज्यविविध

बुलंदशहर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरे, जांच समिति गठित…

उत्तरप्रदेश: बुलंदशहर जिले के नरसेना क्षेत्र में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल आचानक से भर-भराकर गिर। इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, जिलाधिकारी ने मामले में जांच के लिए एक समिति बना दी है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी चंदा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया, गजरौला गांव में गंगा नदी पर अमरोहा को जोड़ने वाला पुल बन रहा था, जिसमें डाले गए तीन स्लैब थे, जो क्षतिग्रस्‍त होकर गिर गए। संयोग अच्छा था कि कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से स्लैब क्षतिग्रस्त होकर गिर गए।

जिलाधिकारी ने कहा की, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति बना दी है, जो भी दोषी होगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि पुल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्‍ट्रक्‍शन पद्धति पर बन रहा है और इसकी गुणवत्ता की समय-समय पर जांच भी कराई जाती रही है। सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच समिति जो विवरण देगी उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button