
आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रियान पराग ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संकट की स्थिति से उबारा। उन्होंने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह अपनी इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। मोहित शर्मा ने उन्हें 172 रन के स्कोर पर आउट किया। गुजरात के लिए विजय शंकर ने घातक फील्डिंग की। इसका नजारा 19वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला।