Raipur
बृजमोहन अग्रवाल ने पौने छह लाख वोटों से हासिल की जीत, निकाली जायेगी विजय रैली
बृजमोहन अग्रवाल ने पौने छह लाख वोटों से हासिल की जीत, निकाली जायेगी विजय रैली
रायपुर लोकसभा से 575285 मतों से प्रचंड जीत का प्रमाण पत्र लेकर बृजमोहन अग्रवाल की विजय रैली मतगणना स्थल GEC इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार से 9 बजे रवाना होगी। जो संतोषी नगर, टिकरापारा, सिद्धार्थ चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, आकाशवाणी से होते हुए सिविल लाइन स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइन पहुंचेगी।