बोमन ईरानी-फराह खान की जोड़ी ने किया कमाल
बोमन ईरानी एक मंझे हुए अभिनेता और फराह खान एक कमाल की निर्देशक हैं। दोनों जब भी साथ आए हैं, उन्होंने कमाल ही किया है। एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। सबसे खास बात यह है कि दोनों एक फिल्म में बतौर हीरो-हीरोइन भी काम कर चुके हैं। बोमन और फराह की दोस्ती, साथ में किए गए उनके काम पर एक नजर।
फराह की ‘मैं हू ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में बोमन ने किया अभिनय
फराह खान निर्देशक बनने से पहले कोरियोग्राफर थीं, वह कई फिल्मों में हिट डांस नंबर कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। उसी समय से वह बोमन को जानती थीं। बोमन उस समय थिएटर के साथ-साथ फोटोग्राफी भी करते थे। जब बतौर निर्देशक फराह खान ने पहली फिल्म ‘मैं हूं ना (2004)’ बनाई तो इसमें शाहरुख खान को लीड रोल में लिया। फिल्म में एक प्रिंसिपल का किरदार भी था, जिसके लिए फराह खान किसी अच्छे एक्टर की तलाश कर रही थीं। फराह ने बोमन को फोन किया कि उन्हें कोई एक अच्छा एक्टर बताएं जो उनकी फिल्म में यह रोल कर सके। ऐसे में बोमन ने कई नाम सुझाए। लेकिन फराह को कोई एक्टर पसंद नहीं आया। आखिर में फराह ने बोमन को ही यह रोल करने के लिए कहा और वह राजी भी हो गए। इस तरह बोमन, फराह की पहली फिल्म का हिस्सा बने। साल 2014 में फराह ने एक और फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बनाई, इसमें भी बोमन को एक अहम किरदार निभाने का मौका दिया।
दोनों ने की साथ में एक रोमांटिक फिल्म
फराह खान और बोमन ईरानी ने सिर्फ एक्टर और निर्देशक के तौर पर ही साथ में काम नहीं किया। दोनों ने साल 2012 में एक फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकली पड़ी’ में अभिनय भी किया था। इस फिल्म के मुख्य किरदार फराह और बोमन ने ही निभाए थे। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने लिखा और बेला भंसाली सहगल ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में फराह शिरीन नाम की महिला के किरदार में थीं और बोमन ने फरहाद का रोल किया था। दर्शकों को इस फिल्म में पहली बार फराह और बोमन रोमांस करते हुए नजर आए।
फराह मानती हैं बोमन को दयालु इंसान
फराह खान बोमन ईरानी को एक शानदार एक्टर मानती हैं। साथ ही वह उनके व्यक्तित्व से भी बहुत प्रभावित है। एक इंटरव्यू में फराह ने कहा, ‘बोमन बहुत ही दयालु इंसान हैं। वह किसी के लिए बुरा नहीं कहते या ना ही सोचते हैं। आज के समय में यह बहुत बड़ी बात है।’