मनोरंजन
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे, सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के अंतिम सफर में फिल्म जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। प्रिय अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में किया गया, जहां अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी सहित कई सितारे मौजूद रहे। जिन सितारों के लिए समय या दूरी के कारण अंतिम संस्कार में शामिल होना संभव नहीं हो पाया, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।


