‘Love of my life’ बॉबी देओल ने खास अंदाज में किया बर्थडे सेलिब्रेट,शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

बॉबी देओल ने अपनी पत्नी की जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक अनसीन रोमांटिक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार और मेरी जिंदगी।'(Bobby Deol celebrated birthday) तस्वीर में बॉबी अपनी पत्नी तान्या को सीने से चिपकाए नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल का ये पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more :कोहली की जगह इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री, जाने पूरा शेड्यूल
बॉबी और तान्या की love स्टोरी
बता दें कि बॉबी देओल और तान्या देओल बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों 30 मई 1996 को शादी के बंधन में बंधे थे।(Bobby Deol celebrated birthday) बॉबी और तान्या के दो बच्चे भी है। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान तान्या देओल ने बॉबी की जमकर तारीफ की थी, उन्होंने कहा कि ‘बॉबी बहुत ही केयरिंग और इमोशनल हैं। वह हमेशा परिवार और कामकाज में बैलेंस बनाना जानते हैं।’
कौन हैं तान्या देओल?
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है। शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में बॉबी देओल के कॉस्ट्यूम्स डिजाइन किए थे। तान्या देओल की खुद की अपनी फर्नीचर चेन भी है। तान्या देओल के पिता जाने माने बैंकर रहे हैं।