
बिलासपुर । बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में चुलमाटी कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। दूल्हे के घर में 28 नवंबर की शाम डीजे पर नाचते समय दो युवकों का हाथ टकराना इतना बढ़ गया कि मारपीट और फिर चाकूबाजी तक की नौबत आ गई। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक बड़कू उर्फ रामभजन यादव (चाचा) पर गुस्साए लड़कों ने चाकू से तीन वार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के दोस्त कुश यादव और संदीप निषाद के बीच हाथ टकराने पर विवाद हुआ। संदीप ने पहले कुश को गाली देकर थप्पड़ मारा, फिर उसके साथियों ने मिलकर उसे घेर लिया। मारपीट देखते हुए कुश के चाचा बड़कू मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने चाकू से लगातार तीन वार किए, जिसमें बड़कू के सीने, माथे और आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें 2 बालिग और 4 नाबालिग हैं। मृतक के भतीजे कुश यादव की शिकायत पर सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।


