नई दिल्ली
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ली वापस
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी करने के एक घंटे भीतर ही यू-टर्न ले लिया। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मीटिंग जारी है, इसलिए कुछ बदलावों के बाद दोबारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह समेत कई नेताओं का टिकट काट दिया था। सोमवार सुबह जारी पहली लिस्ट में पार्टी ने 44 नामों का ऐलान किया था। सूत्रों के अनुसार, पहली लिस्ट में दिग्गजों के नाम काटे जाने से पार्टी में सुगबुगाहट शुरु हो गई थी।