बीजेपी करेगी आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल पर श्वेत्र पत्र

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की कि उनकी सरकार दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल पर श्वेत्र पत्र पेश करेगी. सोमवार को विधानसभा में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश करने के दौरान यह बात कही. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. पहले दिन CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने सदन तीसरी CAG रिपोर्ट पेश किया.
आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन में सीएम गुप्ता ने सीएजी रिपोर्ट पेश की, जिसमें डीटीसी के वित्तीय और परिचालन पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण जल्द ही पेश किया जाएगा, क्योंकि विभिन्न विभागों में ऑडिट अभी भी जारी है.
बता दें कि वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं गुप्ता मंगलवार को दिल्ली में 26 साल से अधिक समय में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. दिल्ली में बजट पेश होने से पहले सोमवार को बीजेपी सरकार आर्थिक सर्वे पेश करने वाली थी, लेकिन इसे सदन पटल पर नहीं रखा गया.