Hindi newsPoliticsअपराधछत्तीसगढ़राजनीती
भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी…
इससे पूर्व में भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।


बता दें कि योगेंद्र पांडे वर्तमान में रमैया वार्ड से पार्षद और दरभा मंडल के भाजपा प्रभारी भी हैं। फिलहाल धमकी भरे पत्र को लेकर उन्होंने आईजी और एसपी को इसकी सूचना दी है और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। इससे पहले भी वर्ष 2003 से 2018 के बीच योगेंद्र पांडे को सुरक्षा भी दी गई थी, लेकिन 2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा नेता की सुरक्षा वापस ले लिया गया। हाल ही के मामले में डाक से मिले पत्र में योगेंद्र पांडे को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने को कहा गया है। पार्टी नहीं छोड़ने की स्थिति में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में जगदलपुर डीएसपी अपूर्वा सिंह ने बताया, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।