बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ज़िले की होनहार बेटियों वेदांतिका और रिया का किया सम्मान और भविष्य के लिए दी शुभकामनाएँ
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर की बेटी 12वीं की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने प्रदेश में 5वां रैंक हासिल किया।
सेंट जोसेफ कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी वेदांतिका..
वेदांतिका ने 96% अंकों के साथ पाँचवा स्थान हासिल किया।
यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है वेदांतिका.. पुलिस अधीक्षक से लिया मार्गदर्शन एवं तैयारी करने के तरीक़े की जानकारी।
परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन से पूरी कर सकी सपना पूरा..
सकरी की रहने वाली रिया साहू ने 10 वी की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में जगह बनायी है
रिया ने 97.33% अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में 9वा रैंक हासिल किया है।
रिया भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और IIT में पढ़ना चाहती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही बच्चियों से अपने पढ़ाई के तरीक़े को जारी रखने की सलाह दी है जिससे वो भविष्य में सफलता हासिल कर सकें।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।
पुलिस अधीक्षक के साथ IPS अधिकारी उमेश गुप्ता ने भी बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं भविष्य की संभावनाओं के लिए गाइड किया।
उन्होंने बताया कि वे भी CG बोर्ड के 12वी परीक्षा में 2nd रैंक हासिल किया था और इस उपलब्धि को उन्होंने यूपीएससी में चयन होने तक जारी रखा ।
साथ ही दोनों टॉपर्स को भविष्य के लिए हर संभव गाइडेंस एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और अर्चना झा तथा डीएसपी मंजुलता उपस्थित थे।