
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवम एसडीओपी महोदय सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब,एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना से टीम तैयार कर दिनांक 29.08.24 को मुखबिर की सूचना पर चिलहाटी चौक में आरोपी विक्की उर्फ भुरू यादव को अवैध रूप से अपने मोटर साइकिल क्रमांक CG 11 AH 0185 में परिवहन करते पाया गया। आरोपी के कब्जे से 100 पाव देशी शराब जुमला 18 लीटर कीमती 9000 ₹ जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में एसआई ओपी कुर्रे,प्रआर लक्षमण सिंह, आर प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रह।
आरोपी _ विक्की उर्फ भुरू यादव पिता बालमुकुंद यादव उम्र 24 साल निवासी लोहरसी थाना पचपेड़ी