बीजापुर का तुमनार अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता मापदंडों पर अव्वल, 96.4% के साथ मिला सम्मान

बीजापुर जिले के सुदूरवर्ती तुमनार ब्लॉक में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन में 96.4% अंक प्राप्त कर एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। यह उपलब्धि न केवल वहां की स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता का प्रमाण है बल्कि समुदाय के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा हुए मूल्यांकन में अस्पताल की सेवाओं, साफ-सफाई, मरीजों की देखभाल, रिकॉर्ड प्रबंधन और बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने निवारक, उपचारात्मक, पुनर्वास और प्रोत्साहनात्मक देखभाल जैसे सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और इस क्षेत्र के लिए एक मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में पहचान बनाई।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह बीजापुर और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह सफलता वहां के स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
तुमनार अस्पताल ने गैर-संचारी रोगों, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र रोग, वृद्धजन देखभाल और आपात सेवाओं के क्षेत्र में भी अपनी सेवाओं का विस्तार किया है, जो पहले केवल जिला मुख्यालय पर उपलब्ध थीं। आयुष्मान भारत योजना के तहत यह अस्पताल व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में लगातार अग्रणी बना हुआ है।