
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। राज्य की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों से आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 15.27% वोटिंग हुई है, जबकि लखीसराय में सबसे कम 7.00% मतदान दर्ज किया गया है।
जिलोंवार देखें लिस्ट
अगर जिलोंवार आंकड़ों की बात करें तो बेगूसराय में 14.60%, भोजपुर में 13.11%, बक्सर में 13.28%, दरभंगा में 12.48%, गोपालगंज में 13.97%, खगड़िया में 14.15%, मुंगेर में 13.37%, मुजफ्फरपुर में 14.38%, नालंदा में 12.45%, पटना में 11.22%, समस्तीपुर में 12.86%, सारण (छपरा) में 13.30%, शेखपुरा में 12.97%, सिवान में 13.35% और वैशाली में 14.30% मतदान हुआ है।


