बलौदाबाजार. भाटापारा शहर पुलिस को दो शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, जो बलौदाबाजार जिले सहित आसपास के जिलों एवं ओड़िशा के शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे थे और किसी को आभास नहीं हो रहा था, लेकिन पुलिस की तीसरी आंख और शहर थानेदार की सूक्ष्म निगाहों से बच नहीं पाए और अब चोरों की रात जेल में कटेगी.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि भाटापारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. इस पर पुलिस काफी दिनों से खोजबीन में जुटी हुई थी और सायबर सेल सीसीटीएनएस की टीम के साथ भाटापारा शहर एवं ग्रामीण पुलिस की टीम लगातार तकनीकी पहलुओं को ध्यान देते हुए बारीकी से जांच एवं सीसीटीवी खंगाल रही थी. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में लगातार जिस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई थी वहां बुलेट सवार की आवाजाही देखी गई. इसके बाद खोजबीन प्रारंभ की गई.
Leave a Reply