
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना चिंतागुफा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 50वीं वाहिनी बटालियन ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली आईईडी विस्फोट की साजिश रच रहे थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाकर विस्फोट की योजना बना रहे थे। तलाशी अभियान के दौरान उनके पास से एक टिफिन बम, 5 डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक वायर और पेंसिल सेल बरामद किए गए हैं।