गरियाबंद। जिले से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पर 36 घंटे से सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुड़भेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में जवानों ने हथियार बरामद किया है।
मुड़भेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रहा है। मुड़भेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है। घायल जवान को सोमवार को एयरलिफ्ट कराया गया था। मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें शामिल है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है।
एक करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर
19 जनवरी से अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने एक करोड़ के ईनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। अब तक 10 से अधिक महिला, पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैंl मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर भी शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही हैl