छत्तीसगढ़राज्य

झपटमारी पर बड़ी कार्यवाही : सीसीटीव्ही कैमरा व लोकल मुखबिरी से आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकर अपने भारतीय स्टेट बैंक ग्राम लखराम के खाता से पैसा निकालने दोपहर करीबन 03 बजे आसपास बैंक गया और बैंक से नगदी 50000 रुपये निकालकर थैली मे अपने मोटरसायकल के डिक्की मे रखा तथा मोटर सायकल चलाते हुये घर की ओर जा रहा था लखराम शराब भटटी व सरवनदेवरी मोड के मध्य पहुचा था उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल मे दो अज्ञात व्यक्ति इसके करीब आकर सरवनदेवरी का रास्ता पुछने के बहाने इसके डिक्की मे रखे नगदी 50000 रुपये को झपटमारी कर भाग गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर मे अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर टीम गठित कर एसबीआई बैंक, एवं प्रार्थी के जाने वाले रास्ते मे लगे दुकानो का सीसीटीव्ही फुटेज का निरीक्षण किया गया। फुटेज से संदेही दो अज्ञात व्यक्ति एक गमछा बांधा हुआ और एक खुला चेहरा एच एफ डिलक्स मे प्रार्थी का पीछा करते पाये जाने पर संदेही का एक व्यक्ति का फोटो प्राप्त हुआ उक्त फोटो के आधार पर पूर्वरत चोरी के आरोपीयो एवं आसपास के गांव के मुखबिरो से लगातार संपर्क रखकर पतासाजी किया गया तभी दिनांक 11/09/2025 को सुचना मिला कि दो व्यक्ति एचएफ डिलक्स मोटर सायकल मे ग्राम लखराम तरफ घुम रहे है, जिससे पूछताछ करने घटना को कारित करना स्वीकार किये और घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल, नगदी रकम 45 हजार रुपये, दो नग स्मार्ट फोन, पहने कपडे व गमछा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्व साक्ष्य पाये से विधिवत गिरफतार किया गया है प्रकरण का अन्य आरोपी नाबालिक है।
उक्त कार्यवाही मे थाना रतनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, आर0 आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, कीर्ति पैकरा, पवन ठाकुर, गोविंदा जायसवाल एवं सायबर टीम बिलासपुर से प्र0आर0 देवमून सिंह पुहुप, आर0 तदबीर पोर्ते, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल जाधव, प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी .
राकेश कश्यप पिता कृष्णअवतार कश्यप उम्र 23 साल पता ग्राम सेलर बैगापारा सीपत जिला बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button