छत्तीसगढ़

भावना वोरा ने पूछा NPS बेहतर या OPS?, सुनिए ओपी चौधरी ने क्या दिया जवाब

रायपुर। सरकारी कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े मुद्दे के साथ ही भाजपा सदस्य भावना बोहरा ने पूछा कि सरकारी कर्मचारियों क हित में क्या बेहतर हैं? पुरानी या नई पेंशन स्कीम?(Cg vidhansabha session 2024) इस पर जवाब देते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जो भारत की विकास यात्रा में विश्वास करते है वो एमपीएस में बिलीव करते है जिन लोगों को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर बिलीव है उसके हिसाब से एनपीएस ज्यादा उचित है।

विधायक भावना वोरा ने पूछा कि ओपीएस की सहमति देने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के एनपीएस खाते में नियमित राशि प्रतिमाह जमा नही होने पर उनके खातों को नियमित/जीवित रखने के लिए एनपीएस में क्या प्रावधान है?(Cg vidhansabha session 2024)वर्तमान में की जा रही राशि की कटौती और पूर्व में एनपीएस योजना के तहत काटी गई राशि समायोजन के लिए क्या प्रयास करेंगे? एनपीएस की राशि कब तक कर्मचारियों के के खाते में जमा कराई जाएगी? क्या इसकी स्थापना हो चुकी है या भविष्य में होना है?

Read more : राजस्व महाअभियान, डेढ़ लाख राजस्व प्रकरणों का निराकरण

इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि अभी तक स्थापना नही हुई है और इसके संबंध में कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी।

 

भावना वोरा ने पूछा कि पुरानी पेंशन योजना के तहत अब तक किसी भी कर्मचारी को पेंशन नहीं दी गई गई है और ऐसा क्यों?

 

इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने नियम बनाया था कि एनपीस की राशि जमा करने के बाद ही पेंशन दी जाएगी। लेकिन अब तक पैसा जमा ना किए जाने की स्थिति में ही कर्मचारियों को अब तक पैसा नहीं दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button