
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर जल्द ही दूसरी बार बच्चे की किलकारी गुंजने वाली है. कॉमेडियन प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दिया है. फोटो में भारती बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
फनी कैप्शन के साथ कपल ने दी गुडन्यूज
बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए भारती ने फनी कैप्शन लिखा- ‘हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं.’ इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस और सभी सलेब्स भी काफी खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.