छत्तीसगढ़राज्य

रक्षाबंधन के पूर्व भाइयों को हेलमेट और सीटबेल्ट पहनकर की अपील

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू यातायात प्रबंधन हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से निरंतर विभिन्न बहु आयामी और विविधतापूर्ण प्रयास की जा रही है
इसी क्रम में महापर्व रक्षा बंन्धन पवित्र के अवसर पर नांगरिक संगठनों एवं संस्थाओं ने आम नागरिको में समस्त भाइयों को वाहन चलाते हुए “बहनों के रक्षा के संकल्प के साथ ही स्वयं की सुरक्षा” हेतु सदैव यातायात नियमो का पालन करने हेतु नसीहत देते हुए जागरुक किये। इस दौरान उन्होंने “इस राखी रक्षा के साथ- सुरक्षा भी”, “करोगे तब बहनों की रक्षा- करोगे जब अपनी सुरक्षा”, “अगर हेलमेट को करोगे Bye- तो यम राज करेंगे आपको Hi”, की श्लोगन पोस्टर लेकर शहर के सभी चौक चौराहे और प्रमुख मार्गों में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया।
समूह के सदस्यों के साथ यमराज के प्रतिरूप द्वारा भी लगातार विभिन्न चौक चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु आह्वान किया गया एवं यातायात नियमों का नहीं पालन किए जाने पर वैधानिक कार्यवाही हेतु तैयार रहने लोगों को हिदायत दी गई। वहीं यातायात नियमों की उल्लंघन पर जीवन संकट की स्थिति निर्मित करने वाले किसी भी लापरवाह वाहन चालकों को माफ नहीं किए जाने का संदेश प्रमुखता से दिया गया।
विदित हो कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार सरल सुगम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही नियमित रूप से लोगों को स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम करके व्यापक रूप से जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी कई लापरवाह वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों के पालन नहीं कर ना सिर्फ स्वयं के लिए जोखिम की स्थिति निर्मित की जाती है अपितु अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक परिस्थितियाँ निर्मित की जाती है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के कारण कई बार हादसा की स्थिति निर्मित हो जाती है इस बात को अत्यंत गंभीरता के साथ ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस के सहयोगियों, सहयोगी संगतहनो, यातायात मित्रों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से लोगों को जागरूक करने हेतु सामाजिक एवं जन सरोकार रखते हुए समस्त जन मानस को यातायात नियमों के प्रति आगाह करने हेतु अपील की गई थी इसी क्रम में आज बिलासपुर के नांगरिक संगठन और यातायात पुलिस के द्वारा पूरे टीम के साथ शहर के सभी चौक चौराहे पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग संवेदनशील एवं गंभीर बनाए जाने विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहर के विभिन्न चौक चौराहे में लेफ्ट फ्री की व्यवस्था भी बनाई गई है परंतु फिर भी कई वाहन चालकों के द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए लेफ्ट फ्री में वाहन खड़ा करके व्यवधान की स्थिति निर्मित की जाती है एवं लेफ्ट की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अनावश्यक चौक पर सामने व्यवधान किए हुए वाहन के निकलने के इंतजार कर करना पड़ता है इस बात को भी अभियान के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान नागरिक संगठनों के सदस्यों के द्वारा यातायात नियमों के पालन से संबंधित विभिन्न स्लोगन एवं नारों का भी उच्चारण करते हुए जन-जन को यातायात नियमों के प्रति सतर्क रहने, सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित नही करने तथा ऑनलाइन चालानी कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए लोगों को नियमानुसार वाहन चालन के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button