मनोरंजन
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 जल्द ही टीवी शो पर, शब्बीर अहलूवालिया ने कहीं ये बातें

पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अनिकेत की भूमिका निभाई थी. वहीं, अब जल्द ही टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आने वाला है. हाल ही में अब एक्टर ने शो को लेकर वीडियो से बात किया है.बता दें कि मीडिया से शो के बारे में बात करते हुए शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) ने कहा- ‘ये एक हिस्टोरिकल शो रहा है और जब यह शो दोबारा रिलीज होगा, तो इसकी कहानी आज के समय के हिसाब से होगी. मैं वाकई शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इसको देखने के लिए एक्साइटेड होंगे क्योंकि उन दिनों शो ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ये शो अच्छा होने वाला है.’