एंटरटेनमेंट
बच्चन परिवार शादी समारोह में हुए शामिल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

अमिताभ बच्चन हाल ही में मुंबई में एक शादी में शामिल हुए, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए। समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है।
शादी के रिसेप्शन में बच्चन परिवार का जलवा
बच्चन परिवार हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। फिल्में हो या ऑफलाइन, हर कहीं बच्चन परिवार का लुक खास होता है। इस खास तस्वीर में बिग बी काले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहने हुए हैं नजर आ रहे हैं, जबकि अभिषेक बच्चन सफेद कुर्ते में बेहद हैंडसन दिखाई दे रहे हैं। वहीं जया बच्चन गुलाबी रंग की साड़ी में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं, लेकिन इन सभी के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन कहीं नजर नहीं आईं।