
रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर स्वास्थ विभाग द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के जोनों में वार्डवार आयुष्मान कार्ड शिविर जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से लगाकर आयुष्मान कार्ड छूटे हुए नागरिकों को बनाकर दिए जा रहे हैँ. वार्डवार लगाए जा रहे आयुष्मान कार्ड शिविर में वार्ड पार्षदगण नागरिकों का सहयोग कर रहे हैँ. जोन कमिश्नरों एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से अच्छी व्यवस्था देने आयुष्मान कार्ड शिविर स्थलों की सतत मॉनिटरिंग रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं रायपुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार की जा रही है. नगर निगम जोन 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के क्षेत्र में सेवा सदन दुर्गा मैदान में लगाए जा रहे तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर में पहुंचकर निगम एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री आकाश तिवारी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने शिविर में पहुंच रहे रहवासी नागरिकों का सहयोग किया.