आयुष और अर्शद ने किया बड़ा कारनामा, अर्धशतकीय साझेदारी के साथ संकट से उबारा
आयुष और अर्शद ने किया बड़ा कारनामा, अर्धशतकीय साझेदारी के साथ संकट से उबारा

आईपीएल 2024 के 25वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस मैच में कप्तान राहुल, आयुष बडोनी और अर्शद खान के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कमाल नहीं दिखा पाया। टीम ने 94 रन के स्कोर पर सात विकेट खो दिए। ऐसे में लखनऊ को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो आयुष और अर्शद ने पूरी की। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इसी के साथ दोनों ने बड़ा कारनामा कर दिया।
आयुष और अर्शद जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंचे तब टीम संघर्ष कर रही थी। दिल्ली के गेंदबाज लखनऊ के खिलाफ आग उगल रहे थे। माना जा रहा था कि इस मैच में लखनऊ 120 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं तैयार कर पाएगी। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों ने सभी कयासों को अपने दमदार प्रदर्शन से गलत साबित कर दिया। दोनों ने 42 गेंदों का सामना किया। इसी के साथ दोनों ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
बडोनी-अर्शद ने बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में आज तक आठवें विकेट के लिए इतनी बड़ी साझेदारी नहीं हुई। आयुष बडोनी और अर्शद खान ने 73 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ टीम का स्कोर 166 रनों तक पहुंचा दिया। इस दमदार पारी के दौरान बडोनी ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं, अर्शद ने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए।