छत्तीसगढ़राज्य

बच्चों के लिए चेतना अभियान : नशा व मोबाइल की लत से दूर कर खेल व ज्ञान की ओर बढ़ते बच्चे

बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित चेतना अभियान के अंतर्गत “ आओ सँवारे कल अपना ” कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्राम महमंद में विगत एक माह से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशा और मोबाइल की लत से बाहर निकालकर उन्हें खेल व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।

इस सामाजिक मुहिम में जीवधरणी फाउंडेशन ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सामान्य ज्ञान एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय और विद्यालय के कुल 140 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

श्रीमती अर्चना झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली व उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करने का सशक्त साधन है। प्रत्येक बच्चे में असीम संभावनाएं हैं, बस उन्हें सही दिशा की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती पूजा निर्मलकर, श्री विक्की निर्मलकर, श्री अभय नारायण राय, श्री तिलक साहू, श्री विकास चंद्र वर्मा, श्रीमती आकांक्षा जनोकर, श्री राजा कौशिक सहित खेल प्रशिक्षकों की पूरी टीम एवं ग्राम पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button