Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऐथर एनर्जी ने बेंगलुरु में ऐथर कम्युनिटी डे 2024 के मौके पर अपने फैमिली स्कूटर रिज्ता को लॉन्च कर दिया। इसी के साथ कंपनी ने हेलो ब्रैंड के दो हेलमेट भी लॉन्च किए, जिनमें हेलो स्मार्ट हेलमेट भी है, जो कि स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। चलिए, आपको ऐथर रिज्ता के सभी वेरिएंट समेत इन 3 नए प्रोडक्ट्स की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
ऐथर एनर्जी का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्ता लुक और डिजाइन के मामले में अच्छा है। 450 सीरीज के मुकाबले बल्की दिखने वाले रिज्ता में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन, सबसे बड़ा अंडर सीट स्टोरेज, स्किड रसिस्ट समेत काफी सारी नई खूबियां हैं। इस स्कूटर को 5 सिंगल टोन समेत कुल 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और रिज्ता एस और रिज्ता जी जैसे दो मॉडल है।
कीमत महज 1.09 लाख रुपये से शुरू
ऐथर रिज्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलग-अलग वेरिएंट्स और उनकी कीमत-खासियत की बात करें तो Rizta S की एक्स शोरूम प्राइस 1,09,999 रुपये है। सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर तक की आईडीसी रेंज वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। इसमें 7 इंच का डीपव्यू डिस्प्ले दिया गया है और इसमें और भी कई खूबियां हैं।