Hindi newsPoliticsराजस्थानराज्य
विधानसभा अध्यक्ष का कोलकाता दौरा, कोलकाता के आध्यात्मिक स्थलों पर की पूजा-अर्चना
जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने दो दिवसीय कोलकाता यात्रा के दौरान गुरुवार को वहां के विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों पर पहुँच कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। श्री देवनानी ने कोलकाता के काली घाट स्थित शक्ति पीठ मंदिर में माँ काली के दर्शन किये और वे हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित बेलुड मठ गये। आध्यात्मिक स्थलों पर श्री देवनानी ने पूजा-अर्चना व आरती कर सर्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। श्री देवनानी ने बताया कि काली घाट शक्ति पीठ देश की प्रमुख 51 शक्ति पीठों में से एक है। उन्होंने बताया कि बेलुड मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। यह मठ साम्प्रदायिक एकता का प्रतीक है। यहां रामकृष्ण परमहंस, माँ शारदा और स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं पर शोध, अनुसंधान और प्रचार-प्रसार किया जाता है। मठ का पवित्र वातावरण मन को सुकून और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला पवित्र स्थल है।
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधान सभा के अध्यक्ष श्री वीमन बनर्जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। श्री बनर्जी से श्री देवनानी की राजस्थान विधानसभा में किये गये नवाचारों, राजस्थान विधानसभा की संसदीय परम्पराओं और पश्चिम बंगाल विधानसभा की परम्पराओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। श्री देवनानी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्षभ के साथ वहां की विधानसभा के सदन का अवलोकन किया।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई। श्री अधिकारी ने श्री देवनानी का शॉल ओढाकर और माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। श्री देवनानी और श्री अधिकारी की पश्चिम बंगाल से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
श्री देवनानी की इस यात्रा में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण से मुलाकात हुई और उनकी दोनों प्रदेशों के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। श्री देवनानी से पश्चिम बंगाल में रह रहे राजस्थान के प्रवासियों के विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात हुई।