Breaking News

भारतीय टीम के अर्शदीप सिंह आईसीसी के 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी बने

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईसीसी के 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी बन गए हैं। अर्शदीप ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अर्शदीप हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।

अर्शदीप ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 मैचों में 36 विकेट लिए थे। वह इस प्रारूप में 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इससे पहले उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था।

बाबर-हेड भी दौड़ में थे शामिल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी नामित खिलाड़ियों में शामिल थे। बाबर टेस्ट खेलने वाले देशों में पिछले साल टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 23 पारियों में 33.54 के औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए थे जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 पारियों में 38.50 के औसत और 178.47 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button