तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी का ब्लड कैंसर से जूझने के बाद निधन

अभिनेता, कराटे और तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी का मंगलवार की सुबह ब्लड कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास स्थान हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि परिवार, आम लोग और छात्र श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में उनके पार्थिव शरीर को रोयापेट्टा अमीरुनिसा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार की ओर से फेसबुक पर पोस्ट किया गया, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू हमें छोड़कर चले गए हैं। एचयू शाम तक बेसेंट नगर स्थित अपने आवास पर रहेंगे।’ पहले परिवार ने 25 मार्च को शाम करीब सात बजे उनका पार्थिव शरीर मदुरै ले जाने की योजना बनाई थी। हालांकि, डॉक्टर की सलाह के अनुसार, अंतिम संस्कार आज शाम करीब चार बजे होगा।