रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों के कारगर नियंत्रण एवं मच्छरजनित रोगो से सुरक्षा व बचाव हेतु सभी जोनो के स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से वार्डो में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फाॅगिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। नागरिको के मध्य मच्छरजनित रोग डेंगू के प्रति जागरूकता लाने अभियान जारी है। एवं घर घर जाकर विंडो कुलरो में भरा हुआ व जमा पानी खाली करवाकर कुलरों में एंटी लार्वा छिड़काव लगातार किया जा रहा है।
इस क्रम में आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 2 के वार्ड क्रमांक 28 के पारस नगर सेक्टर 1 जागृति नगर, देवेन्द्र नगर, जोन 9 के वार्ड क्रमांक 9 के विभिन्न स्थानों में, जोन 5 के पंडित वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के कुषालपुर पटेल पारा सहित विभिन्न स्थानों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटीलार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया।
इसी प्रकार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक तौर पर फाॅेिगंग अभियान चलाया। जोन 5 के तहत वार्ड क्रमांक 67 के महादेव नगर गली नंबर 3, सांई किरण से अक्का बाई गली हनुमान मंदिर , महादेवनगर गली नंबर 5, शुभम फैंसी गुणन खंड फैक्टरी लाईन, वार्ड क्रमांक 68 के गणपति नगर, भारत किराना के पीछे से अटल चैक होते हुए षिवम स्कूल के सामने वाली गली तक, जोन 9 के तहत वार्ड क्रमांक 32 के विभिन्न क्षेत्रों में वार्ड क्रमांक 33 के विभिन्न स्थानों पर, जोन 7 के वार्ड क्रमांक 38 के तहत समता कालोनी क्षेत्र में , जोन 1 के वार्ड क्रमांक 5 बंजारी माता वार्ड में न्यू आनंद नगर सेंधवा तालाब, रामेष्वर नगर, जोन 6 के वार्ड क्रमांक 63 के क्षेत्र में आरडीए कालोनी, सुदाम नगर, नर्सिंग हास्पिटल के पीछे के सम्पूर्ण क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु व्यापक तौर पर फाॅगिंग अभियान हैण्ड फाॅगिंग मषीन की सहायता से चलाया गया एवं रहवासियों को मच्छरों से त्वरित राहत दिलवायी गयी। एंटी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फाॅगिंग अभियान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जारी रहेगा।
Leave a Reply