Hindi newsकैरियरराजस्थानराज्यशिक्षा

बचपन के स्कूल का वार्षिक उत्सव: बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का मौका दे -श्री देवनानी…

जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि बच्चों  को बचपन से ही उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चें  मन लगाकर सीखे। अभिभावक बच्चों पर पूरा ध्यान दें और अध्यापक बच्चों को सुसंस्कारित करें।
श्री देवनानी ने मंगलवार को यहां बिरला सभागार में आयोजित बचपन स्कूल के वार्षिक उत्सव को सम्‍बोधित किया। श्री देवनानी ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। श्री देवनानी ने कहा कि बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार ही विषयों का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य तय कर, उस दिशा में मेहनत करके आगे बढना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सके। अभिभावकों को भी बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। श्री देवनानी ने कहा कि बच्चों को अच्छे, संस्कार, अच्छा वातावरण, सदव्यवहार और उनको सकारात्मक दिशा में बढने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों की समान रूप से होती है। ये सभी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा‍ और निर्वहन कर देश की प्रगति में सहभागी बने। इस मौके पर श्री मुकेश दाधीच, श्री बलदेव व्यास, श्री योगेश व्यास सहित प्राचार्य, अध्यापक, बच्चें और अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button