डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पदार्पण के लिए तैयार अनन्या पांडे
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पदार्पण के लिए तैयार अनन्या पांडे
साल 2019 में प्रदर्शित फिल्म गुड न्यूज के बाद निर्देशक राज मेहता अब इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म बैड न्यूज बना रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। अब बैड न्यूज में अभिनेत्री अनन्या पांडे के भी शामिल होने की गुड न्यूज आई है।
हालांकि, अनन्या इसमें किसी पूर्ण भूमिका में नहीं, बल्कि मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। पिछले महीने तृप्ति और अनन्या एक साथ फिल्म निर्माता करण जौहर के ऑफिस में एक साथ दिखी थी। उसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों जरूर एक साथ कोई प्रोजेक्ट कर रही हैं। अब उस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म में अनन्या एक सिनेमा सुपरस्टार की मेहमान भूमिका में होंगी। जबकि तृप्ति फिल्म में एक पांच सितारा होटल की शेफ की भूमिका में। अनन्या का पात्र जब तृप्ति के होटल में आता है, तभी दोनों की कहानियां एक साथ मिलती हैं। दोनों के मिलन के बाद कहानी अलग मोड़ लेगी।
अनन्या डिजिटल प्लेटफार्म पर भी पदार्पण के लिए तैयार
अनन्या ने गत 19 अप्रैल को मुंबई के पांच सितारा होटल में अपने हिस्से की शूटिंग की थी। इसके बाद वह अपने बचे हुए हिस्से की शूटिंग 13 मई को करेंगी। फिल्मों के अलावा अब अनन्या डिजिटल प्लेटफार्म पर भी पदार्पण के लिए तैयार हैं। उनकी एक नहीं बल्कि दो-दो वेब सीरीज काल मी बाई और कंट्रोल प्रदर्शन की कतार में हैं।