Raipur
रायपुर में भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर में लगी आग
रायपुर में भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर में लगी आग
देशभर में नौतपा के भीषण गर्मी के चलते लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर के शंकर नगर इलाके में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची सीएसपीडीसीएल की टीम ने घटना की जांच की ओर आस पास लगे ट्रांसफार्मर की भी जांच की गई।
जानकारी के अनुसार राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लगभग 4.40 बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बिजली के खंभे में फैल गई। यह आग हमसफर चाय कॉफी के करीब लगे खंबे में लगी, जिसके चलते आज पास के इलाके में बिजली चली गई। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।