छत्तीसगढ़राज्य

कोरबा में अमित शाह की सभा, बोले- मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं, खत्‍म कर देंगे नक्‍सलवाद की समस्‍या

कोरबा में अमित शाह की सभा, बोले- मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं, खत्‍म कर देंगे नक्‍सलवाद की समस्‍या

आज 1 मई बुध्वार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कटघोरा के प्रवास पर है। मंच में केबिनेट स्तर के नेताओं का उद्बोधन शुरू, कटघोरा की सभा में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, दोपहर की तेज धूप के बाद भी लोगों की उमड़ रही भीड़। मंच पर उपस्थित हो रहे भाजपा नेता।

कटघोरा की संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चैतुरगढ़ की आदिशक्ति महिषासुर मर्दिनी को नमन करते हुए कहा कि थोड़ा विलंब हो गया, गर्मी भी हो गई है। धूप में लोग खड़े हैं. सभी लोगों को प्रणाम कर विलंब होने की क्षमा चाहता हूं।

अमित शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं, लेकिन मंदिर के मसले को कांग्रेस लटकाए रही। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 11 में 9 सीट देकर दूसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाया और उन्होंने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर बना स्थापित किया। उन्‍होंने कहा कि 500 साल बाद हम भाग्यवान लोगों का दिन आया जब हमने रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक को देखा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सोनिया, खरगे और राहुल बाबा को निमंत्रण भेजा, पर कोई भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button