गृहमंत्री और गांधीनगर (Gandhinagar) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमित शाह (Amit Shah) ने बंपर जीत हासिल कर ली है। अमित शाह करीब साढ़े पांच लाख वोटों से विजयी हुए हैं। शाह ने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों को करारी मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की। गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। इस लोकसभा चुनाव में आज वोटों की गिनती के बीच गांधीनगर पहली सीट है जिसपर परिणाम सामने आया है। इससे पहले सूरत सीट से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं और वो भी बिना वोटों की गिनती के।
Leave a Reply