अल्लू अर्जुन की थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी होगी
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है। अब अभिनेता ने कोर्ट में गिरफ्तारी को स्थगित करने के लिए अर्जी लगाई है। अब अल्लू अर्जुन को पुलिस कोर्ट ले जा रही है। थोड़ी देर में अभिनेता की कोर्ट में पेशी होगी।
अभिनेता वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल केवल एक अभिनेता की जिम्मेदारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘हम अपने आस-पास के लोगों को सूचित कर सकते हैं। यह घटना दुखद थी और मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन इसका दोष सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं डाला जा सकता।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा और गिरफ्तारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कानून के सामने सभी समान हैं। कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।