छत्तीसगढ़ के पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में बच्चा बदल दिया गया है। पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें एक लड़का और एक लड़की होने की सूचना दी, लेकिन बाद में दोनों लड़की दे दी गई। शक होने पर डीएनए टेस्ट कराया तो एक बच्ची से डीएनए 90 फीसदी मैच हुआ जबकि दूसरे से जीरो प्रतिशत।
सिमरन सिटी निवासी अशोक सिंह ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि लड़के को बदल दिया गया। इसके बाद वे अपने घर चले गए और नियमित जांच कराने आते रहे। दिसंबर 2023 में पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर रायपुर पहुंचे और पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, अनुपम नगर में भर्ती कराया। अशोक सिंह का कहना है कि उषा सिंह को डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर ले गए। कुछ समय बाद जब उसे बाहर निकाला गया तो पत्नी को बताया गया कि एक बेटा एक बेटी हुई है। कुछ समय बाद अस्पताल स्टाफ ने मां को जुड़वां बच्ची लाकर सौंपीं। जब पति ने एक बेटा होने के बारे में पूछा तो अस्पताल स्टाफ ने इससे साफ इनकार दिया।
शक हुआ तो कराया DNA टेस्ट
अशोक सिंह का कहना है कि, अस्पताल वालों की बातों से उन्हें शक हुआ तो परिचित से सलाह ली और फिर DNA टेस्ट कराने का फैसला लिया। एक लैब से संपर्क किया, उनकी वैन पहलाजानी टेस्ट ट्यूब सेंटर परिसर में आई। वे बच्चों को लेकर नीचे गए और वैन में ही दोनों बच्चियों का सेंपल लिया ।
एक बच्ची की रिपोर्ट 90% मिली मगर दूसरे की मैचिंग जीरो परसेंट आई है। इसका मतलब है कि एक बच्ची का DNA अशोक से मैच नहीं करता। इसके बाद भी जब अस्पताल से सही जवाब नहीं मिला, तो मई 2024 में थाने में शिकायत की गई। थाने से भी 2 महीने तक लेटलतीफी होती देखकर उन्होंने सीएम, मंत्री और विभागीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।