मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो सरगुजा संभाग में अगले दो दिन हीटवेव की भी चेतावनी दी है. वहीं बुधवार की शाम बिलासपुर में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञानिकों ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं राजधानी रायपुर में मानसून की एंट्री 15 जून तक होने के आसार हैं.