कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 19 जून को गस्त के दौरान बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम नयापारा तिराहा में आरोपियों के टाटा नैनो कार क्रमांक सीजी 09 1029 की तलाशी लेने पर 5 खाकी रंग की पेटियों में रखे 50-50 नग प्रत्येक क्षमता 180 एम.एल. कुल मात्रा 45.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) आरोपियों से जप्त कर आबकारी विभाग द्वारा जब्त किया गया है।
आरोपी रितेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम लटुवा एवं सुशील कसेर निवासी लोहियानगर बलौदाबाजार के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36, 34(2),59(क) का प्रकरण आबकारी वृत बलौदाबाजार में कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक जलेश कुमार सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, लेखराम देशमुख, नगर सैनिक शीतल यादव, दुर्गा ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के द्वारा दी गई है। उन्होंने साथ ही कहा की आगे भी अवैध मदिरा परिवहन,धारण चौर्यनयन के विरूद्ध सख्त जारी रहेगी साथ आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गस्त एवं कार्यवाही की जा रही है।