Bollywood

अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रिलीज की तारीख

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्मों का इंतजार सभी को रहता है। ऐसे में मिस्टर खिलाड़ी ने अपने अगले फिल्म का ऐलान कर दिया है।(Akshay Kumar next film)एक्टर ने 13 फरवरी को फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस फिल्म का नाम ‘सरफिरा’ (Sarfira) है। एक्शन और एडवेंचर के बाद अक्षय कुमार का अंदाज अब ‘सरफिरा’ होने वाला है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर सूर्या के साथ मिलकर फिल्म के टाइटल को अनाउंस किया और साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया। उन्होंने फर्स्ट लुक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बड़े सपने देखोगे, तुम्हें वो पागल कहेंगे। बता दें कि टाइटल अनाउंस करने के साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म की एक झलक भी दिखाई है।(Akshay Kumar next film) इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगरा कर रही हैं। ये साउथ एक्टर सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है।

 

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’?

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सरफिरा की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फिल्म की झलक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सपने बड़े हों तो वे पागलपन कहलाते हैं. सरफिरा 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग मार उड़ी किया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

 

सोरारई पोटरु का हिंदी रिमेक

अक्षय कुमार की सरफिरा सूर्या की सोरारई पोटरु की रीमेक है. सोरारई पोटरु 12 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन भी सुधा कोंगरा ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था। फिल्म एक ऐसे शख्स पर बेस्ड थी, जो आम लोगों के लिए सस्ती हवाई सेवाएं देना चाहता था। मेकर्स के मुताबिक अक्षय कुमार की सरफिरा भी स्टार्टअप और एविएशन के इर्द गिर्द ही बेस्ड होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button