
राजधानी दिल्ली में दो दिन की हल्की सी राहत के बाद आज दिवाली के दिन प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है। सुबह आनंद विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है। सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 है जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास के इलाके में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।
आज बेहद खराब रह सकती है दिल्ली की हवा
बीते बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया, जबकि वर्ष 2023 में 220 और वर्ष 2022 में 259 दर्ज किया गया था जो खराब श्रेणी थी। ऐसे में दिवाली के दिन आतिशबाजी होने से अगले दिन शुक्रवार को हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। साथ ही, आतिशबाजी और पराली का धुआं हवा को जहरीला बना सकता है। ऐसे में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि प्रदूषण के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर आंखों में जलन हो रही है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।