राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है।
आईटीओ क्षेत्र में AQI 275 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं, अक्षरधाम और उसके आसपास के क्षेत्रों में AQI 272 तक पहुंच गया। एम्स के पास स्थित इलाकों में AQI 291, जो कि खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर की ओर इशारा करता है। हालांकि, लोधी रोड क्षेत्र में AQI 184, और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (T–3) क्षेत्र में AQI 188 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
इन इलाकों में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाली गाड़ियाँ तैनात की गई हैं। बावजूद इसके, इस बढ़ते प्रदूषण से लोगों को श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और अस्थमा के रोगियों के लिए।
दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सलाह दी जा रही है कि वे बाहरी गतिविधियों से बचें और मास्क का उपयोग करें। साथ ही, घरों में हवा को साफ रखने के उपायों को अपनाना चाहिए।


