रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह और रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रतिदिन निरन्तरता से चलाया जा रहा है. आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के तहत डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर अमलीडीह के रहवासी क्षेत्र में एआईजी ( ट्रेफिक ) संजय शर्मा के नेतृत्व में सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के स्वयंसेवकों सहित एनयूएलएम के तहत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के मतदाता रहवासियों को दिनांक 7 मई 2024 को रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे मतदान में मतदाता के रूप में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की सामूहिक शपथ दिलवाई गयी. शत – प्रतिशत मतदान की सामूहिक शपथ सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के स्वयंसेवकों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, नागेश्वर रामटेके सहित जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर अमलीडीह के रहवासी मतदाताओं को एआईजी ( ट्रेफिक) संजय शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत दिलवाई गयी. इसके साथ ही सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के कार्यकर्त्ताओं, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, नगर पालिक निगम जोन नम्बर 10 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह आवासीय परिसर के रहवासी मतदाताओं को शत – प्रतिशत मतदान के सम्बन्ध में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक बनाया गया.
Leave a Reply