
कोलकाता। मकर संक्रांति से पहले ही गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्नान कर सूर्य देव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में “हर-हर गंगे” के जयकारों के बीच आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल गंगासागर को अत्यंत पवित्र माना जाता है। गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम को गंगासागर कहा जाता है, जहां हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल स्थित कपिल मुनि आश्रम में विशाल धार्मिक मेले का आयोजन होता है। मान्यता है कि इस पवित्र संगम पर स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
गंगासागर मेला कुंभ मेले के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू धार्मिक मेला माना जाता है। मकर संक्रांति के मौके पर यहां लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ की कामना करते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात और मूलभूत सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


