शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बाद गुरुवार को ऐसे तो घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले, पर ये अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए। बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी और कारोबार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिर पड़े।
गुरुवार को सेंसेक्स 454.69 (0.62%) अंकों की गिरावट के साथ 72,488.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी -152.06 (0.69%) अंक टूटकर 21,995.85 के लेवल पर पहुंच गया। इस दौरान, मार्च तिमाही के नतीजों के पहले इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयरों में 1% की गिरावट दर्ज की गई।