तनाव खत्म होने के बाद आज से से फिर वापस आईपीएल का रोमांच

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन सीजफायर के एलान के बाद बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया था।
आईपीएल 2025 में अब 17 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 13 ग्रुप चरण और चार प्लेऑफ के मैच हैं। आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले से हुआ था। आईपीएल 2025 का सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा था। इस सीजन अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को रद्द हुआ मैच भी शामिल है। हालांकि, बीसीसीआई ने दिल्ली और पंजाब के बीच इस मैच को दोबारा कराने का फैसला किया है।