एंटरटेनमेंट

धूम मचाने के बाद अब पुष्पा 2 की कमाई में आई गिरावट

सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ वापस आकर एक बार फिर अपने सिनेमाई करिश्मा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। फिल्म ने सफलतापूर्वक अपनी रिलीज के दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। हालांकि, दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिली। अल्लू अर्जुन अभिनीत यह फिल्म हजार करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में सफल रही या नहीं? आइए जान लेते हैं-

हजार करोड़ के करीब ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ के अब तक के कुल कलेक्शन पर गौर फरमाएं तो इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 990.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म आज यानी शुक्रवार को हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी। 990.7 करोड़ रुपये में से इसका महज हिंदी का कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपये है।

हिंदी पट्टी में अल्लू अर्जुन का जलवा बरकरार
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी पट्टी में पहले सप्ताह 425.1 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह इसने 196.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह हिंदी पट्टी में इसका अब तक का कुल कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तेलुगु पट्टी में फिल्म की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है।

तेलुगु और तमिल पट्टी में निराशाजनक रहा प्रदर्शन
‘पुष्पा 2’ ने तेलुगु भाषा में पहले सप्ताह में 242 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे सप्ताह के आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे। इसने तेलुगु में 53.6 करोड़ रुपये जोड़े। इस तरह अल्लू अर्जुन की मूवी तेलुगु में अब तक 295.6 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है। साथ ही तमिल में इसका अब तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 52.4 करोड़ रुपये रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button