चाइनीज माँझे से मौत के बाद जागा प्रशासन, दो दुकानें सील, दो पर जुर्माना, हिदायत
रायपुर – राजधानी शहर रायपुर में चाइनीज मांझा के कथित विक्रय की शिकायत पर रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार दूसरे दिन नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जारी रही. नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर जोन के तहत सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड नम्बर 45 के गोलबाजार क्षेत्र में जोन सहायक राजस्व अधिकारी मान्कुराम धीवर के नेतृत्व में अभियान चलाकर पतंग दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान दो पतंग दुकानों को सीलबन्द कर दिया गया, जबकि उमदा फटाका दुकान के संचालक द्वारा दुकान में अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं रखे जाने पर जुर्माना किया गया.मेसर्स सिटी मोबाइल दुकान के संचालक पर निगम का अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं मिलने पर जुर्माना किया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. नगर निगम जोन क्रमांक 10 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर पतंग दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और सभी पतंग दुकानदारों को दुकान में चाइनीज मांझा कदापि नहीं रखने की कड़ी हिदायत दी गयी.अभियान सतत जारी रहेगा.